बंद करे

    कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (POSH) के अंतर्गत आंतरिक शिकायत समिति (ICC) का गठन

    प्रकाशित तिथि: September 21, 2024

    माननीय उच्च न्यायालय के पत्र संख्या : 859/CC/Sr.Reg.(J)(Conf.)/Allahabad दिनांक : 04.07.2024 के अनुसरण में, सिविल अपील संख्या 2482/2014 – ऑरेलियानो फर्नांडीस बनाम गोवा राज्य एवं अन्य में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित दिनांक 12.05.2023 के निर्णय के अनुपालन के संबंध में, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम, 2013 (पीओएसएच) के अंतर्गत प्रशासनिक आदेश संख्या 434/2024 दिनांक :
    04.09.2024 द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के अनुसरण में :

    क्रमांक नाम पदनाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी
    1. सुश्री प्रीति श्रीवास्तव – तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, कोर्ट संख्या 01 अध्यक्ष 8178778104 pritikushagra@gmail.com
    2. श्रीमती सारिका गोयल एडीजे/विशेष जज रेप एवं पॉक्सो एक्ट-I सदस्य 8383825891 sarika.goyal5@gmail.com
    3. श्रीमती सुधा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश/एफटीसी-II सदस्य 7302593430 sudhananda873@gmail.com
    4. श्रीमती सुरेखा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट नं. 17 सदस्य 8864807535 meghasngh54@gmail.com
    5. श्रीमती अनुपमा मिश्रा मुन्सरिम, सिविल जज (सीनियर डिविजन) सदस्य 9927392227 anupamam.mishra2267@gmail.com
    6. सुश्री जागृति चतुर्वेदी केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर, एटा सदस्य 8273296323 advjagrati@gmail.com